Saturday, October 6, 2012

fufa ji promotion.........

बड़े ही विनम्र हैं  फूफा जी हमारे ,सुभाषित हैं सुसंस्कृत हैं  फूफा जी हमारे

व्यक्तित्व है आकर्षक वाक् शैली  अति उत्तम ,विशेष है  इनमे अनुशासन सर्वोत्तम

समाज में है  इनका एक विशिष्ट स्थान , हर क्षेत्र में है  उनका चमत्कारिक अनुभव और ज्ञान

हर कार्य को हैं करते शत प्रतिशत लगन से , तभी तो शोभयमान हैं चन्द्र से गगन पे

देश की सेवा में हर समय रहते हैं तत्पर ,  CRPF  में हैं फूफा जी सर्वोत्कृष्ट अफसर

योगाभ्यास से रहता है उनका तन मन प्रसन्न , आरोग्यता  के  क्षेत्र में हैं पूर्णतया संपन्न

हमें तो होती है  सिर्फ एक ही अनुभूति , फूफा जी हमारे हैं एक सकारात्मक विभूति

कार्यशैली है उनकी सभी को है भाई , पदोन्नति हुई फूफाजी बने   CRPF S.I.

ऐसे प्रसन्नतादायक क्षण पर  हमारी ख़ुशी,   फूली  नही  समाई

श्रद्धेय फूफा जी को हमारी ओर से हार्दिक बधाई ...................BY,,,,C.K.D.