Monday, January 7, 2013

RANJU DIDI

बड़ी ही प्यारी दीदी हैं हमारी , नाम है उनका रंजना

हरदम वे हंसमुख ही रहती, प्रभावशाली अभिव्यंजना

बहुप्रतिभा संपन्न हैं दीदी , शांत सौम्य  निर्मल है जीवन

व्यक्तित्व भी उनका बेमिशाल है , सदाचारित उज्वल  और पावन

आधुनिकीय  तकनीकी क्षेत्र में, दीदी का है उच्च है ज्ञान

पाक कला भी बेहद है दक्ष ,बनाती हैं लाजबाब स्वादिष्ट विशिष्ट पकवान

सुन्दरतम मेंहदी रंगोली की रचना में दीदी हैं माहिर

प्रबंधन के क्षेत्र में भी ,उनकी प्रतिभा है जगजाहिर

रिश्तों संस्कारों की महत्वता ,प्रतिपादित करती हैं भली भाँती

हर रक्षाबंधन पर दीदी की राखी, नियमित रूपेण पहुँच जाती

सहज सरल हैं रंजू दीदी ,उच्च मनोबल व उच्च विचार

हम सबकी आदर्श हैं दीदी , मनुष्य रूपेण जीवंत उपहार

हम कर रहें उनका सत्कार  ,  आदर सहित अभिनन्दन आभार !!!!...........................CKD






Saturday, January 5, 2013

golu didi ki shaadi

गोलू दीदी की शादी में खुशियों की हो गयी बौछार

हम सब लोगों ने मनाया अदभुद एक मनोरम त्यौहार

मामाजी ने बड़ा ही सुन्दर व्यवस्थित किया यह कार्यक्रम

सभी आगंतुकों का मान सम्मान कर विधिवत किया सुस्वागतम

हुई स्थापना पवित्र मंडप की पूजन अर्चन भी हुआ संपन्न

फिर आ गयी संगीत संध्या और हम सब हो गए अति प्रसन्न

विवाहोत्सव का यह कार्यक्रम सर्वाधिक मनोरंजक हुआ

क्योंकि उस दिन संगीत के संग नृत्य भी भरपूर हुआ

उस आनंद की बेला  में सभी ने अदभुद नृत्य किया

हम सब लोगों ने अपनी खुशियाँ नृत्यरूपेण ही व्यक्त किया

शुभ वैवाहिक स्थल था चयनित होटल इम्पीरियल सेवरे रमणीय

आसमां के तारों सा  शोभित  प्रकाशित अदभुत विशिष्ट अविस्मरणीय

प्रीतिभोज में व्यंजनों  की सर्वाधिक थी विशिष्टता

सभी के मन को भा गयी थी उनकी लजीज स्वादिष्टता

अनेक मेहमानों ने व्यक्त की अपनी यह प्रसन्नता

गोलू दीदी की शादी हम सब के लिए है बहुत ही खास

क्योंकि दीदी की शादी ने खुशियों का रच दिया इतिहास ..............................................CKD






  

Wednesday, January 2, 2013

chintu bhaiya janmdivas

रविकांत हैं भैया हमारे , चिंटू नाम से हैं प्रख्यात

बड़ी ही अदभुद  जीवनशैली है उनकी ,  सर्वाधिक हैं वे विख्यात

आधुनिक इस युग में वे , आधुनिकता के हैं परिचायक

हर परिस्थिति में  वे आनंदित रहते  प्रगतिशील जीवन के उन्नायक

तीक्ष्ण बुद्धि के  धनी  हैं भैया , विशिष्ट ज्ञान के  हैं भण्डार

खेल  कूद मनोरंजन हेतु रहतें हैं हरदम तैयार

क्रिकेट से उनका विशिष्ट लगाव , अव्वल दर्जे के  हैं बल्लेवाज

हर कार्य का है उनका एक  अनोखा अंदाज

सदा प्रसन्नता से ओतप्रोत हो जीवन उनका ,ऐसी हमारी मनो भावनाएं

आदरणीय चिंटू भैया को  जन्मदिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं ......................CKD