मेरी प्यारी भतीजी वेदिका
रवि की छवि ,अलंकृत अलंकार
अरूणीय आभा ,विमल रूप साकार
चंद्र सी कांति चैतन्य चमत्कार
ईश्वरीय कृपा से प्राप्त हुआ,हमें दिव्य उपहार
रोहिणी नक्षत्र में प्रगटी, लक्ष्मी अवतार
सुंदर सी सलोनी ,मनोहर चित्रहार\
चंचलता भी सुशोभित, मुस्कान शानदार
साहस बेमिशाल, स्वच्छता सदाबहार
मेरी भतीजी वेदिका है ,खुशियों की भण्डार