लैपटॉप है एक जादुई पिटारा
प्रयोग करते ही सबकुछ हो जाता है वारा न्यारा
फेसबुक गूगल युट्यूव हैं इन्टरनेट का जाल
चलाते चलाते समय का भूल जाता ख्याल
घर बैठे बैठे ही बहुत से कार्य निपट जाते हैं
इस छोटे से पिटारे से सारे झंझट हो जाते हैं
आधुनिकता के इस दौर में सब काम हो रहा है ऑनलाइन
लैपटॉप टेबलेट एंड्राइड संग सबकुछ है फिट एंड फाइन
विज्ञान की विशिष्ट देन हैं ये
जीवनोपयोगी गतिविधियों हेतु कल्पवृक्ष रूपेन हैं ये
भविष्य के प्रत्येक क्षेत्र में होगा इनका ही सहयोग
हमें करना चाहिए इनका भरपूर सदुपयोग ...........
BY...... C.K.D.
प्रयोग करते ही सबकुछ हो जाता है वारा न्यारा
फेसबुक गूगल युट्यूव हैं इन्टरनेट का जाल
चलाते चलाते समय का भूल जाता ख्याल
घर बैठे बैठे ही बहुत से कार्य निपट जाते हैं
इस छोटे से पिटारे से सारे झंझट हो जाते हैं
आधुनिकता के इस दौर में सब काम हो रहा है ऑनलाइन
लैपटॉप टेबलेट एंड्राइड संग सबकुछ है फिट एंड फाइन
विज्ञान की विशिष्ट देन हैं ये
जीवनोपयोगी गतिविधियों हेतु कल्पवृक्ष रूपेन हैं ये
भविष्य के प्रत्येक क्षेत्र में होगा इनका ही सहयोग
हमें करना चाहिए इनका भरपूर सदुपयोग ...........
BY...... C.K.D.
