Monday, December 31, 2012

nav varsh 2013

 नव वर्ष की नई है बेला , एक नया आगाज़ हमें करना है

आसमां की बुलंदियों सा अव्वल , सूरज की किरणों सा उज्जवल

स्वच्छ चाँदनी सा निर्मल धवल . अपने भविष्य को करना है सबल

स्वप्नों का स्वर्णिम वर्ष है आया , अथक प्रयास हमें करना है

हर मंजिल को प्राप्त है करना , कुछ  ऐसा कार्य कर जाना है

व्यक्ति क्यों है इतना घबराता , मेहनत से है कतराता

चाहता है बहुत कुछ करना , पर कुछ कर नही है पाता

भविष्य की उपलब्धियों हेतु , सुखों का कर दिजियॆ त्याग

मान ये आखिरी अवसर,  हो जाईये तैयार

संघर्षों का डटकर कर लीजिये सामना ,

सुनहरी खुशियों से सराबोर हो जाएगा ज़माना .

कर लीजिये इतनी मेहनत , कि  सपने हो जाएँ साकार

स्वयं को जीत लो तो,  खुशियाँ मिल जाएंगी अपार

इन्ही पंक्तियों से प्रदर्शित  मेरी निर्मल भावना

नव वर्ष पर  सभी का  जीवन हो मंगलमय शुभकामना ..................CKD








No comments:

Post a Comment