Tuesday, February 19, 2013

SAPHALTA KA SANGHARSH

आ गया है आँधियों के  आने का वक्त ,

बनकर चट्टान तू अडिग हो जा सख्त 

समुद्र सी घनघोर हैं लहरें,  आ रहीं हैं तेरी ऒर 

कर इनका सामना, तू शत प्रतिशत पुरजोर

तेरे अस्तित्व का परिचायक , यह ज़माना हो जाएगा 

तेरी उच्च साख का पैमाना , बनाना मुश्किल हो जाएगा 

दिखा दे इतना दम की , तू छु सके ये आसमा 

सारे विश्व में प्रसारित हो, सिर्फ तेरा ही नामोनिशा 

इस्वरीय भक्ति का अदभुत सन्मार्ग है तेरे पास 

जितना चलेगा उस पर , होता जाएगा तू ख़ास  

अपनी नाकामियां समझकर .सम्हल  कर अमल ये फैसला 

आगामी मुसिबतों  इम्तिहानों में अविचलित रहे तेरा हौंसला 

सकारात्मक उम्मीदों की बागडोर तू कभी न छोड़ना 

उन्नती  के मार्ग पर तुझे  अथक है दौड़ना 

इन्ही विचारों का पालन करना है तुम्हें द्ड्वत 

विश्वास करो सफलता कदम चूमेगी शत प्रतिशत ....................................................CKD


No comments:

Post a Comment